Site icon Hindi Dynamite News

पानीपत में कैमियो करेंगी जीनत अमान, सालों बाद फिर से दिखेंगी बड़े पर्दे पर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान फिल्म पानीपत में कैमियो करती नजर आयेंगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पानीपत में कैमियो करेंगी जीनत अमान, सालों बाद फिर से दिखेंगी बड़े पर्दे पर

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान फिल्म पानीपत में कैमियो करती नजर आयेंगी। बॉलीवुड फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर इन दिनों फिल्म पानीपत बना रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सैनन और संजय दत्त लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 1761 में हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जो अफगान और मराठाओं के बीच हुई थी।

इस फिल्म से जीनत अमान एक बार फिर रुपहले पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं। आशुतोष ने फिल्म ‘पानीपत’ में उन्हें एक छोटा रोल ऑफर किया है। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते से जीनत इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। आशुतोष ने कहा,“जीनत जी फिल्म में होशियारगंज की सकीना बेगम का कैमियो रोल करती नजर आएंगी। उनका किरदार अपने ही राज्य में सीमित रहने वाला है जिसकी बाद में अर्जुन का कैरक्टर सरदाशिव राव भाऊ मदद करता है।
(वार्ता)

Exit mobile version