Site icon Hindi Dynamite News

जयराम ठाकुर ने ली हिमाचल के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ

जयराम ठाकुर नेे आज हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनयता की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की और ठाकुर को नये मुख्यमंत्री के रूप बधाई दी ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जयराम ठाकुर ने ली हिमाचल के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ

शिमला: जयराम ठाकुर नेे आज हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नेता पहुंचे। जयराम के अलावा 11 मंत्री भी आज अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेगें। हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेगे। जयराम ठाकुर को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था। यह शपथ ग्रहण समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित किया गया। 

गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 68 में से 44 सीटें जीती। 

Exit mobile version