Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: सड़क हादसे में एक चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत

सिरोही जिले के पालड़ी थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क हादसे में एक दो साल की बच्ची एवं चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। पढञिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: सड़क हादसे में एक चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत

जयपुर: राजस्थान के सिरोही जिले के पालड़ी थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क हादसे में एक दो साल की बच्ची एवं चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह करीब सवा आठ बजे उस समय हुआ

]जब क्षेत्र के उथमण टोल प्लाजा के पास ट्रक एवं ट्रोला टकरा गये। इस दौरान ट्रक के पीछे चल रही दो कारे भी ट्रक से टकरा गई। इससे एक कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के मृतकों की पहचान सिरोही जिले के उन्नाराम, सुगना देवी, बवनी देवी एवं दो साल की एक बच्ची के रुप में की गई जबकि दो महिलाओं की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हादसे में घायलों को शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें सिरोही अस्पताल भेज दिया गया।हादसे के बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। (वार्ता)

Exit mobile version