Jaipur Rape Case: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया

जयपुर में एक नाबालिग का कथित तौर पर अपहरण के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है और इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2024, 6:03 PM IST

जयपुर: जयपुर में एक नाबालिग का कथित तौर पर अपहरण के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है और इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। 

पुलिस ने बताया कि कथित घटना शुक्रवार रात की है जब पीड़िता घर के बाहर सैर कर रही थी, तभी मोहन लाल और राजू नामक दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक अनूप सिंह ने बताया, ‘‘दोनों उसे जबरन दोपहिया वाहन पर बैठाकर बिसनगढ़-मनोहरपुर इलाके में अपने आवास पर ले गये, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया।’’

 संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कथित दुष्कर्म की वारदात को मोहन लाल ने अंजाम दिया जबकि राजू ने पीड़िता का अपहरण करने में मोहन की मदद की।

सिंह ने बताया कि पीड़िता और उसके पिता की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय जांच कराई गई है और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 13 January 2024, 6:03 PM IST

No related posts found.