Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून पूर्व बारिश, जानिये कहां हुई सबसे ज्यादा बरसात

पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज स्तर की मानसून पूर्व की बारिश दर्ज की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून पूर्व बारिश, जानिये कहां हुई सबसे ज्यादा बरसात

जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज स्तर की मानसून पूर्व की बारिश दर्ज की गई।

जयपुर मौसम केन्द्र के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के दौसा में 85 मिलीमीटर हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर के अनूपगढ़ में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने रविवार को जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। सोमवार को बीकानेर, संभाग व अजमेर संभाग के जिलों में भी एक दो स्थानों पर भारी बारिश हाने की संभवाना जताई है।

उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटों में कोटा, अजमेर, उदयपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में मानसून पूर्व बारिश होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर संभाग के उत्तरी भागों में भी तेज दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि 21-22 जून से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। पश्चिमी राजस्थान में 23 जून से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की सम्भावना है।

इस बीच राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) ने 25 जून से शुरू होने वाले मानसून से पहले 24 जिलों में 47 टीमों को तैनात किया है।

एसडीआरएफ के कमांडेंट पंकज चौधरी ने बताया कि मानूसन के मौसम में भारी बारिश, बाढ़ या बारिश से संबंधित घटनाओं की स्थिति में बचाव कार्यों के लिये टीम का गठन करके तैनाती की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि जिन टीम के पास बचाव कार्य के लिये आवश्यक उपकरण होंगे, उनके लिसे एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है (भाषा)

Exit mobile version