Rajasthan Rain: राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी, यहां बरसे सबसे ज्यादा बादल

जहां बीते 24 घंटे में अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश खाजूवाला में आठ सेंटीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2022, 3:42 PM IST

जयपुर: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे में अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश खाजूवाला में आठ सेंटीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह तक 24 घंटे में बीकानेर के खाजूवाला में आठ सेंटीमीटर, जयपुर में पांच सेंटीमीटर, राजसमंद, भीलवाड़ा के रायपुर, गंगानगर के घड़साना और अनूपगढ़ में चार-चार सेंटीमीटर बारिश हुई।

इस दौरान सबसे अधिक तापमान धौलपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को बारां, बूंदी, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, वहीं कई अन्य जगह बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। (भाषा)

Published : 
  • 18 July 2022, 3:42 PM IST

No related posts found.