अजमेर में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को एक पटवारी को किसी व्यक्ति से कथित रूप से 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2022, 4:39 PM IST

जयपुर: राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को एक पटवारी को किसी व्यक्ति से कथित रूप से 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार पटवार हल्का किशनगढ़-ए के पटवारी कमलेश कुमार मीणा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी ने शिकायत की थी कि पटवारी द्वारा उसकी फर्म की मौका रिपोर्ट तथा नामान्तरण रिपोर्ट उपलब्ध कराने की एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बृहस्पतिवार को आरोपी पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। (भाषा)

Published : 
  • 26 May 2022, 4:39 PM IST

No related posts found.