Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: मांडविया ने लोगों से की डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आभा आईडी बनाने की अपील

डॉ मनसुख मांडविया ने शनिवार को स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण तथा आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आभा आईडी बनाए जाने पर जोर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: मांडविया ने लोगों से की डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आभा आईडी बनाने की अपील

जयपुर:  केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने शनिवार को स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण तथा आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आभा आईडी बनाए जाने पर जोर दिया।

जयपुर के एक दिन के दौरे पर आए मांडविया ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली एवं दिशा निर्देश दिए।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य सूचकांकों में हुई प्रगति की सराहना करते हुए स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र (एचडब्ल्यूसी) के सुदृढ़ीकरण, आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत आभा आईडी बनाए जाने पर जोर दिया।

मंत्री ने कहा कि टेली कंसल्टेशन एक महत्वपूर्ण सेवा है, जिसके माध्यम से गरीब और जरूरतमंद मरीज को टेली कंसल्टेशन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केन्द्रों में दी जाने वाली सेवाओं, इसके आधारभूत सुदृढीकरण, उपकरणों की उपलब्धता की सुनिश्चितता के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में नेशनल स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. जितेंद्र सोनी ने राज्य में संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा, टीबी मुक्त राजस्थान की दिशा में किये जा रहे प्रयासों, निक्षय पोषण योजना, एनीमिया मुक्त राजस्थान- शक्ति दिवस, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में बताया। (भाषा)

Exit mobile version