Site icon Hindi Dynamite News

Assembly Election: राजस्थान चुनाव से पहले पूर्व विधायक, रिटायर्ड पुलिस प्रमुख सनेत कई लोगों ने थामा इस पार्टी का दामन

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायकों और एक सेवानिवृत्त राज्य पुलिस प्रमुख सहित 16 लोग शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Assembly Election: राजस्थान चुनाव से पहले पूर्व विधायक, रिटायर्ड पुलिस प्रमुख सनेत कई लोगों ने थामा इस पार्टी का दामन

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायकों और एक सेवानिवृत्त राज्य पुलिस प्रमुख सहित 16 लोग शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

भाजपा की राजस्थान इकाई के प्रभारी अरुण सिंह ने पत्रकारों से कहा कि ‘‘अधिक से अधिक लोग’’ भाजपा के प्रति विश्वास दिखा रहे हैं। साथ ही उन्होंने राज्य में महिलाओं के खिलाफ ‘‘बढ़ते’’ अपराधों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला किया।

राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

पूर्व विधायक मोतीलाल खरेरा, अनिता कटारा, गोपीचंद गुर्जर, सेवानिवृत्त न्यायाधीश किशन लाल गुर्जर, मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी पवन कुमार जैन, कांग्रेस नेता मृदुरेखा चौधरी आदि पार्टी में शामिल हुए हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘16 नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता आज भाजपा में शामिल हुए हैं। कई लोग पहले भी पार्टी में शामिल हुए थे और यह भविष्य में भी जारी रहेगा क्योंकि अधिक से अधिक लोग पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास दिखा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, परीक्षा पत्र लीक, किसानों की जमीन की नीलामी सहित कई मुद्दों के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है और इन्हीं कारणों से ये लोग भाजपा में शामिल हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार को स्मार्टफोन बांटकर महिलाओं को खुश करने के बजाय उनकी सुरक्षा के मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने हाल ही में राज्य की महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन बांटने की योजना शुरू की है जिसके पहले चरण में 40 लाख स्मार्टफोन दिए जाने है।

Exit mobile version