जयपुर स्थित खो नागोरियान थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती ने सहपाठी के खिलाफ उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जयपुर: राजस्थान के जयपुर स्थित खो नागोरियान थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती ने सहपाठी के खिलाफ उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी 20 वर्षीय युवती ने अपने सहपाठी धीरज शर्मा (22) के खिलाफ उसे नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में दुष्कर्म पीड़ित शिक्षिका को पुलिस ने किया बरामद
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार जेएनयू विश्वविद्यालय के पास पीजी में रह रही युवती के साथ सोमवार शाम को उसके सहपाठी ने उसे नशीला पेय पिलाकर उसके साथ कथित दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें: यूपी में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी जीजा गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीडिता के बयान दर्ज कर मेडिकल जांच करवाई गई है। (भाषा)
No related posts found.