Site icon Hindi Dynamite News

जयपुर: अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिला

जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सुनसान इलाके में एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जयपुर: अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिला

जयपुर: जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सुनसान इलाके में एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और शव को एक सुनसान जगह पर स्थित कमरे के पीछे खाली जमीन पर फेंककर जला दिया गया।

उन्होंने बताया कि शव का निचला हिस्सा कुत्तों ने खा लिया है। उन्होंने कहा,‘‘ फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में भिजवाया गया है। शव जला हुआ था और पहचान नहीं हो सकी है।''

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version