Site icon Hindi Dynamite News

सांसद का दावा- खनन माफिया ने उनकी कार को ट्रक से कुचलने की कोशिश की, जानिये पूरा मामला

राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रंजीता कोली ने दावा किया कि रविवार रात एक खनन माफिया ने उनकी कार को कथित तौर पर ट्रक से कुचलने की कोशिश की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सांसद का दावा- खनन माफिया ने उनकी कार को ट्रक से कुचलने की कोशिश की, जानिये पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रंजीता कोली ने दावा किया कि रविवार रात एक खनन माफिया ने उनकी कार को कथित तौर पर ट्रक से कुचलने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: भरतपुर में संत विजयदास के आत्मदाह की घटना की जांच के निर्देश, जानिये मामले में ये बड़े अपडेट

कोली ने बताया कि कथित हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद कोली अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में चल रहे खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिलावती पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गईं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून पूर्व बारिश, जानिये कहां हुई सबसे ज्यादा बरसात

भरतपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कोली ने कहा, “खनन माफिया ने मुझ पर चौथी बार हमला किया था। मैं अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी। माफिया ने ट्रक से मेरे वाहन को कुचलने की कोशिश की। सौभाग्य से हम समय पर वाहन से बच निकले।”

भाजपा सांसद ने कहा, “200 ट्रकों में अवैध खनन सामग्री लादने की सूचना मिली थी। जैसे ही हम लोग कार से नीचे उतरे और उन्हें रोकने की कोशिश की, कुछ लोगों ने हमें कुचलने का प्रयास करने के साथ ही मेरे वाहन में तोड़फोड़ की।”

उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मौके पर आने से कतरा रहे थे।

इस बारे में जब भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी अन्य काम में व्यस्त होने की बात कहकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

कोली के मुताबिक, “मुझ पर पहले भी हमला हुआ था। कुछ अज्ञात लोगों ने मेरे वाहन पर गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। (भाषा) 

Exit mobile version