Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजस्थान में 53 आरएएस अफसरों के तबादले, जानिये पूरा अपडेट

राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 53 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजस्थान में 53 आरएएस अफसरों के तबादले, जानिये पूरा अपडेट

जयपुर: राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 53 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए।

राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले सप्ताह आचार संहिता लागू होने की संभावना है।

विभाग के आदेश के अनुसार, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त महेंद्र कुमार खिंची को भाषा एवं पुस्तकालय विभाग में निदेशक पद पर और पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे छोगाराम देवासी को जिला परिषद उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर तैनात किया गया है।

तबादला सूची में आरएएस अधिकारी रचना भाटिया, भावना शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, मेघराज सिंह मीणा और लोकेश कुमार मीणा के भी नाम शामिल हैं।

Exit mobile version