यूपी की सियासी तपिश के बीच अखिलेश यादव अचानक पहुंचे जयपुर, देखिये खास तस्वीरें, कल जाएंगे गोरखपुर

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन यूपी की इसी सियासी तपिश के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को अचानक जयपुर दौरे पर पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज में देखिये अखिलेश के दौरे की खास तस्वीरें

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। अखिलेश यादव भी यूपी में समाजवादी पार्टी के कई कार्यक्रमों में शिरकत करके यूपी की इस सियासी तपिश को लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। यूपी की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिये वे कई तरह के कार्यक्रमों में ब्यस्त हैं लेकिन इस सियासी तपिश के बीच अखिलेश यादव शुक्रवार को अचानक जयपुर दौरे पर जा पहुंचे। 

जयपुर दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का राजस्थान की जनता ने भव्य स्वागत किया। यहां अखिलेश को पार्टी कर्याकर्ताओं समेत आम लोगों ने भी यूपी चुनाव 2022 के लिये जीत की शुभकामनाएं दीं। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: UP में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सपा ने भाजपा सरकार को घेरा

इस मौके पर जयपुर में कई लोगों के हाथों में “यूपी का ये जनादेश, आ रहे हैं अखिलेश” के पोस्टर देखे गये। कई जगहों पर अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी पार्टी कर्याकर्ताओं द्वारा जोरदार तरीके से लगाये गये।

यह भी पढ़ें | आजम पर कसे शिकंजे से भड़की सपा के रामपुर में प्रदर्शन के एलान से प्रशासन के फूले हाथ पैर.. सीमाएं सील, भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि कल यानि शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गोरखपुर पहुंचेंगे। वे 13 व 14 नवंबर को गोरखपुर व कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान कुशीनगर जिले की सभी विधान सभाओं में समाजवादी विजय यात्रा निकालेंगे।     










संबंधित समाचार