Site icon Hindi Dynamite News

जगुआर लैंड रोवर अपनी टेक्नोलॉजी में करेगी तेजी ले बदलाव, जानिये डिजिटल परिवर्तन से जुड़ा ये करार

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपने डिजिटल बदलाव में तेजी लाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जगुआर लैंड रोवर अपनी टेक्नोलॉजी में करेगी तेजी ले बदलाव, जानिये डिजिटल परिवर्तन से जुड़ा ये करार

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपने डिजिटल बदलाव में तेजी लाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की।

जेएलआर में औद्योगिक परिचालन की कार्यकारी निदेशक बारबरा बर्गमीयर ने एक बयान में कहा, ''समझौते के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज कई विभागों से डेटा और जानकारी को एक ही स्रोत में लाकर जेएलआर के विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला, वित्त और खरीद कार्यक्रम को बदलने के लिए एकीकृत 'उद्यम संसाधन योजना' (ईआरपी) मुहैया कराएगी।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले चरण में जेएलआर ब्रिटेन की बुनियादी उत्पादन सुविधाएं शामिल होंगी। बाद में अन्य वैश्विक स्थानों के लिए समाधान मुहैया करवाए जाएंगे।

बयान में कहा गया, ''टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ भागीदारी हमारे मूल ईआरपी बुनियादी ढांचे में जल्द परिवर्तन लाने में मददगार होगी, जिससे प्रभावशीलता बढ़त सके और भविष्य के लिए आवश्यक दक्षता उपलब्ध हो सके।''

Exit mobile version