Site icon Hindi Dynamite News

जादवपुर विश्वविद्यालय में एलजीबीटीक्यूआईए+ विद्यार्थियों के लिए लैंगिक रूप से तटस्थ शौचालय बना

जादवपुर विश्वविद्यालय ने एलजीबीटीक्यूआईए+ विद्यार्थियों के लिए अपने परिसर में लैंगिक रूप से तटस्थ शौचालय बनवाया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जादवपुर विश्वविद्यालय में एलजीबीटीक्यूआईए+ विद्यार्थियों के लिए लैंगिक रूप से तटस्थ शौचालय बना

कोलकाता: जादवपुर विश्वविद्यालय ने एलजीबीटीक्यूआईए+ विद्यार्थियों के लिए अपने परिसर में लैंगिक रूप से तटस्थ शौचालय बनवाया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रमुख मनोजीत मंडल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एलजीबीटीक्यूआईए+ समुदायों की काफी समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए यह शौचालय बनवाया गया है।

मंडल ने कहा, “परिसर हर किसी के लिए है। हमने हर किसी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह पहल की है।”

उन्होंने कहा कि 29 मई को शौचालय का उद्घाटन किया गया। मंडल ने कहा कि लैंगिक रूप से तटस्थ शौचालय समावेशी होगा, क्योंकि कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।

रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु ने कहा कि कला, विज्ञान और इंजीनियरिंग विभागों के विभिन्न ब्लॉक में इस तरह के और शौचालय बनवाए जाएंगे।

तुलनात्मक साहित्य की छात्रा तथा एलजीबीटीक्यूआईए+ कार्यकर्ता शिवदूती मंडल ने इसे समुदाय की जीत बताते हुए कहा कि उनकी काफी समय से लंबित मांग पूरी हो गई है।

 

Exit mobile version