नई दिल्ली: आई.वी.सुब्बाराव, आईएएस (1989 बैच) नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के नये सचिव नियुक्त किये गये। जबकि डॉक्टर एन. युवराज, आईएएस (2005 बैच) उपराष्ट्रपति के नये निजी सचिव होंगे।
आई.वी.सुब्बाराव रिटायरमेंट से पहले डीओपीटी में इस्टेबिल्शमेंट ऑफिसर रह चुके हैं, जबकि एन. युवराज इससे पहले भी वेंकैया नायडू के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में उनके निजी सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं।

