इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगी

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी रक्षा, अर्थव्यवस्था एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार से भारत की दो दिवसीय यात्रा करेंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2023, 7:15 PM IST

नयी दिल्ली: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी रक्षा, अर्थव्यवस्था एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार से भारत की दो दिवसीय यात्रा करेंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह पिछले पांच साल में इटली के किसी शीर्ष नेता की इस तरह की पहली भारत यात्रा होगी। मेलोनी के साथ इटली के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी तथा उच्चाधिकार प्राप्त एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मेलोनी द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर चर्चा करेंगे।

मेलोनी भू-राजनीतिक और भू-अर्थशास्त्र पर भारत के प्रमुख सम्मेलन ‘रायसीना संवाद’ में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता भी होंगी। इस वार्ता का आठवां संस्करण तीन और चार मार्च को आयोजित किया जाएगा।

मेलोनी दो मार्च को दोपहर के समय राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मेलोनी की इस यात्रा से भारत और इटली के बीच पुराने संबंधों के और मजबूत एवं गहरे होने की उम्मीद है।’’

इसने कहा, ‘‘दोनों पक्ष नवंबर 2020 के शिखर सम्मेलन के प्रमुख परिणामों की प्रगति का जायजा लेंगे, सुरक्षा मामलों में सहयोग को मजबूत करेंगे, घनिष्ठ आर्थिक संबंधों की दिशा में काम करेंगे, गतिशीलता के अवसर बढ़ाएंगे तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में चल रहे सहयोग को रणनीतिक मार्गदर्शन देंगे।’’

प्रधानमंत्री मोदी और उनके तत्कालीन इतालवी समकक्ष ग्यूसेप कोंटे के बीच 2020 में ऑनलाइन शिखर वर्ता हुई थी।

भारत और इटली अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना के इस साल 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।

मंत्रालय ने बताया कि दो मार्च को कारोबारी गोलमेज सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा और इसकी सह-अध्यक्षता तजानी और भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

Published : 
  • 27 February 2023, 7:15 PM IST

No related posts found.