Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai Rains: मुंबई में हुई बरसात लेकिन नहींं हुआ जलजमाव, अब भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई, और बीच-बीच में मध्यम तथा भारी बारिश भी दर्ज की गई। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ का अनुमान जताया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai Rains: मुंबई में हुई बरसात लेकिन नहींं हुआ जलजमाव, अब भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई: मुंबई के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई, और बीच-बीच में मध्यम तथा भारी बारिश भी दर्ज की गई। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ का अनुमान जताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बारिश की तीव्रता कम होने की वजह से महानगर में कहीं भी अधिक जलभराव होने की खबर नहीं है।

कुछ वाहन चालकों ने पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेसवे पर यातायात धीमी गति से चलने की शिकायत की है, लेकिन चेंबूर को दक्षिण मुंबई को जोड़ने वाले ईस्टर्न ‘फ्रीवे’ पर कोई समस्या नहीं देखी गई।

शहर की यातायात पुलिस ने बताया कि सुबह नवी मुंबई के उरण फाटा में रसायन ले जा रहे एक टैंकर के पलट जाने के बाद सायन-पनवेल राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया।

एक स्थानीय निकाय अधिकारी ने बताया ‘‘सुबह बारिश की तीव्रता कम थी और कहीं से भी जलजमाव की सूचना नहीं है। शहर के अधिकतर हिस्सों में आज हल्की बारिश हुई, और बीच-बीच में मध्यम तथा भारी बारिश भी दर्ज की गई।’’

उन्होंने बताया कि आईएमडी ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, तथा शहर और उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के भी आसार हैं।

अधिकारी ने बताया कि आईएमडी के अनुसार, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान द्वीप शहर में 100.82 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 94.79 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 129.12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक, अरब सागर में सुबह आठ बजकर आठ मिनट पर 3.46 मीटर ऊंची लहरें उठीं और दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर भी ऐसा ही होने का अनुमान है।

शहर के उत्तरी हिस्सों में बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया। इसकी वजह से वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही। बीएमसी ने बारिश की वजह से बृहस्पतिवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया।

बारिश के कारण माटुंगा, डीएन नगर, बाइकुला, ट्रॉम्बे, आजाद मैदान, कांदिवली, कालबादेवी, ओशिवारा, दहिसर, मगाथाने में करीब आधा फुट तक जलजमाव हो गया।

Exit mobile version