Site icon Hindi Dynamite News

IT Raid in UP: कानपुर में मयूर ग्रुप के तीन दर्जन ठ‍िकानों आईटी की छापेमारी, 100 से अधिक अफसर जुटे कार्रवाई में, भारी फोर्स तैनात

कानपुर में मयूर ग्रुप के तीन दर्जन ठ‍िकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई में 100 से अधिक अफसर जुटे हुए हैं और भारी पुलिस फोर्स तैनात है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IT Raid in UP: कानपुर में मयूर ग्रुप के तीन दर्जन ठ‍िकानों आईटी की छापेमारी, 100 से अधिक अफसर जुटे कार्रवाई में, भारी फोर्स तैनात

कानपुर: वनस्पति तेल निर्माता कंपनी मयूर ग्रुप पर आयकर विभाग (आईटी) ने बड़ी कार्रवाई की है।  मयूर ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी की कई टीमों द्वारा गुरूवार सुबह से छापेमारी की जा रही गई। मयूर ग्रुप समेत इसके मालिकों के कई ठिकाने आईटी अफसरों द्वारा खंगाले जा रहे हैं। छापेमारी की इस कार्रवाई में 100 से अधिक अफसर शामिल है और भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। 

बताया जाता है कि करीब 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के आयकर चोरी से जुड़े मामले में आईटी द्वारा यह छापेमारी की जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आयकर विभाग की टीम गुरुवार सुबह तड़के मयूर ग्रुप के ठिकानों पर पहुंची और लगभग 35 परिसरों में एक साथ कार्रवाई शुरू की गई।

आयकर विभाग द्वारा तेल कारोबारी के आवास के अलावा कंपनी के कार्पोरेट कार्यालय,फैक्टरी,  कानपुर देहात और स‍िव‍िल लाइंस स्थित ठ‍िकानों पर छापेमारी की जा रही है और दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। सभी स्थानों पर भारी पुल‍िस बल तैनात हैं।

कानपुर यूनिट के अलावा ऊरई, मोदीनगर, दिल्ली स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की खबरें हैं। 

बता दें कि मयूर ग्रुप वनस्पति तेल का निर्माण, फूड आइटम्स और पैकेजिंग के कारोबार से जुड़ी कंपनी है। मयूर ग्रुप के खिलाफ इससे पहले 30 दिसंबर 2021 को भी छापेमारी की जा चुकी है।

Exit mobile version