Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat Election: गुजरात में ईसूदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम कैंडिडेट, केजरीवाल ने किया ऐलान, जानिये उनके बारे में

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में अपने सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat Election: गुजरात में ईसूदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम कैंडिडेट, केजरीवाल ने किया ऐलान, जानिये उनके बारे में

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लिए अपनी पार्टी के सीएम फेस का ऐलान कर दिया है। ईसूदान गढ़वी गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। ईसूदान गढ़वी तौर पर  एक पत्रकार हैं।

केजरीवाल ने 29 अक्टूबर को सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात के लोगों से पूछा था कि वो किसे सीएम पद पर देखना चाहते हैं। इसके लिये उन्होंने जनता से सीएम का नाम सुझाने को कहा था।

ईसूदान गढ़वी अभी आम आदमी पार्टी के नेशनल जॉइंट जनरल सेक्रेटरी हैं। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि गुजरात की 16 लाख 48 हजार 500 लोगों की राय के आधार पर उन्होंने फैसला लिया है। जनता ने ईशूदान गढ़वी को चुना है।

केजरीवाल ने कहा कि जनता द्वारा चुने जाने के कारण हमारी पार्टी का सीएम फेस ईशुदान गढ़वी होंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात बदलाव की तरफ बढ़ रहा है।

वर्तमान समय में आम आदमी पार्टी के नेशनल जॉइंट जनरल सेक्रेटरी ईसूदान गढ़वी मूल रूप एक टीवी पत्रकार रहे है। वे वीटीवी न्यूज़ के एडिटर और वीटीवी के पॉपुलर शो महामंथन के एंकर रहे हैं। 

पत्रकारित के शुरूआती दौर में उन्होंने 2007 से 2011 तक दूरदर्शन के पॉपुलर शो योजना में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने ईटीवी गुजराती के पत्रकार के रूप में काम किया। उन्होंने 150 करोड़ रुपये के एक घोटाले का भी पर्दाफाश किया। 2015 में उन्होंने वीटीवी ज्वॉइन किया।  

Exit mobile version