Site icon Hindi Dynamite News

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भ्रष्टाचार के मामले में फंसे, केस दर्ज करने की सिफारिश

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। काफी जांच पड़ताल के बाद इजरायली पुलिस ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के 2 केस चलाए जाने की मांग की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भ्रष्टाचार के मामले में फंसे, केस दर्ज करने की सिफारिश

यरूशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। काफी जांच पड़ताल के बाद इजरायली पुलिस ने  उनके खिलाफ  भ्रष्टाचार के 2 केस चलाए जाने की मांग की है।  

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर हॉलीवुड निर्माता ऑरनॉन मिलकैन से रिश्वत लेने और इजराइल के प्रमुख अखबार को फायदा पहुंचाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इन दो मामलों में पीएम नेतन्याहू  पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 

पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि पीएम नेतन्याहू पर मुकदमा चलाने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। पीएम नेतन्याहू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है।

बता दें कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर इससे पहले भीभ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। 

Exit mobile version