आखिर क्यों न्‍यूज़ पढ़ते ही रो पड़ी महिला एंकर, पढ़िए…

इजराइल में ग्वेला इवन नाम की महिला एंकर न्यूज बुलेटिन पढ़ते हुए ऑन एयर रोने लगी जब उन्हें पता चला कि उनका चैनल अचानक से बंद हो रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2017, 1:21 PM IST

येरूशलम: इजराइल में एक न्यूज़ एंकर के साथ अजीबो गरीब घटना हुई। दरअसल हुआ कुछ यूं कि जब ग्वेला इवन नाम की एंकर अपना न्यूज़ बुलेटिन पढ़ रही थी तभी उन्हें पता चलता है कि ये उनका आखिरी बुलेटिन है और चैनल आज बंद हो जाएगा। यह खबर पढ़ते हुए ग्वेला खुद को रोक नहीं पाई और ऑन एयर ही रोने लगी।

फाइल फोटो

बता दें कि इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 'चैनल1' को अचानक बंद करने का ऐलान कर दिया। सरकार ने रिफॉर्म के तहत घाटे में चल रहे स्टेट संचालित चैनल को बंद करने का फैसला किया है। ग्वेला इवन ने जब लाइव अपने चैनल के बंद होनी की खबर पढ़ी तो न्यूज पढ़ते हुए भावुक ग्वेला ने कहा कि “मैं आपको एक बुरी खबर सुनाना चाहती हूं कि हमारा चैनल बंद होने जा रहा है।“

साथ ही उन्होंने कहा कि “ये चैनल मेरे लिए घर की तरह रहा है। इस संस्थान ने कई लोगों को काम दिया है और अब उनका काम छिन गया। मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें जल्द कहीं नौकरी मिल जाए।“

Published : 
  • 12 May 2017, 1:21 PM IST

No related posts found.