गाजा सिटी/नई दिल्ली: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष लगातार बढञता जा रह है। इजरायल के लड़ाकू विमानों द्वारा गाजा पट्टी पर की गई एय़र स्ट्राइक में अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। इजरायल की बमबारी से अब तक 1400 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें 65 के आसपास बच्चे भी शामिल हैं। इस बमबारी से गाजा में भारी तबाही मची है और वहां स्थिति इकलौती कोविड-19 लैब भी ध्वस्त हो गई है।
गाजा इलाका कल इजरायल की भारी बमबारी से गूंज उठा और इस एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया। हवाई हमले में टनल और हमास के ठिकानों पर जमकर बमबारी की गई। यह टनल आतंकियों के लिए पनाहगाह थी।
मीडिया रिपोर्टों में इजरायली सेना के हवाले से बताया गया कि हमास की 15 किलोमीटर लंबी टनल और इसके नौ कमांडरों के घरों को उड़ा दिया गया। हमास के एक शीर्ष कमांडर को भी ढेर कर दिया गया। इजरायल की ओर से गाजा के रिहायशी इलाकों में की गई बमबारी में अब तक 213 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, इसमें 61 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा 1400 से अधिक लोग घायल हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे इस हिंसा और संघर्ष को मानवीय आपदा का नाम दिया है। यूएन का कहना है कि इजरायल के एयरस्ट्राइक के कारण अब तक 40 हजार फिलिस्तीनियों को इधर से उधर जाना पड़ा है और करीब 2500 फिलिस्तीनियों को अपना घर खोना पड़ा है। हालांकि, इस हिंसा का नुकसान सिर्फ फिलिस्तीन को ही नहीं हुआ है।