Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल जारी, पंजाब के राज्यपाल उमर चीमा को पद से हटाया गया

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा पंजाब के राज्यपाल उमर चीमा को उनके पद से हटाने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इनकार करने के बाद चीमा को मंगलवार को राज्यपाल के पद से हटा दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल जारी, पंजाब के राज्यपाल उमर चीमा को पद से हटाया गया

इस्लामाबाद: राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा पंजाब के राज्यपाल उमर चीमा को उनके पद से हटाने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इनकार करने के बाद चीमा को मंगलवार को राज्यपाल के पद से हटा दिया गया।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को राज्यपाल चीमा को पद से हटाने की प्रधानमंत्री शहबाज की सलाह को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उन्हें उनकी मंजूरी के बिना पद से नहीं हटाया जा सकता है।

इसके बाद मंत्रिमंडल ने सोमवार रात को चीमा को पंजाब के राज्यपाल पद से हटाने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।अधिसूचना के अनुसार, फिलहाल पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष नए राज्यपाल की नियुक्ति तक कार्यवाहक राज्यपाल के रूप में राज्यपाल की जिम्मेदारियों को निभाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, उमर चीमा को राज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद उनकी सुरक्षा भी हटा ली गई है। (वार्ता)

Exit mobile version