Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान नए संकट में फंसे, शहबाज बोले- होगी कानूनी कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि एबटाबाद की एक जनसभा में राष्ट्र विरोधी भाषण देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान नए संकट में फंसे, शहबाज बोले- होगी कानूनी कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि एबटाबाद की एक जनसभा में राष्ट्र विरोधी भाषण देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी हैं।यहां जारी एक बयान में शहबाज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री देश को ‘गृहयुद्ध’ की ओर धकेल रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी कि उनके ‘नापाक मंसूबों’ को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा। 

शहबाज का यह बयान सैन्य प्रवक्ता के वक्तव्य के बाद आया है जिसमें राजनेताओं, पत्रकारों और विश्लेषकों को देश के राजनीतिक मामलों में पाकिस्तानी सेना और उसके नेतृत्व को घसीटने के खिलाफ चेतावनी दी गई है

उन्होंने  इमरान पर देश की संस्थाओं के खिलाफ मनगढ़ंत धारणएं गढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश और उसकी संस्थाओं के विरूद्ध षडयंत्र रचने रच रहे थे। (वार्ता)

Exit mobile version