पाकिस्तान में भारी बारिश के बाद बाढ़ से तबाही जारी, 75 लोगों की मौत

पाकिस्तान में मानसून की भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और इससे जुड़े अन्य घटनाओं में पिछले 24 घंटे में कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई और अन्य 59 घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने यह जानकारी दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2022, 6:52 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मानसून की भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और इससे जुड़े अन्य घटनाओं में पिछले 24 घंटे में कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई और अन्य 59 घायल हो गए।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने यह जानकारी दी।एनडीएमए द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में बारिश से संबंधित विभिन्न दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में कम से कम 27 बच्चे और 17 महिलाएं शामिल है।

उन्होंने कहा कि जून के मध्य से मानसूनी बारिश से पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या कम से कम 1,136 हो गई है जबकि 1,634 अन्य घायल हुए हैं।(वार्ता)

Published : 
  • 30 August 2022, 6:52 PM IST

No related posts found.