Site icon Hindi Dynamite News

क्या बिहार में सच में तेजी से बिगड़ रहे हालत? पानी को लेकर 112 लोगों की मौत का दावा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि बिहार सरकार की हर घर में पाइप के जरिए जल पहुंचाने की योजना विफल रही है और पिछले तीन साल में पानी को लेकर हुई हिंसा में राज्य में 112 लोगों की मौत हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
क्या बिहार में सच में तेजी से बिगड़ रहे हालत? पानी को लेकर 112 लोगों की मौत का दावा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने  दावा किया कि बिहार सरकार की हर घर में पाइप के जरिए जल पहुंचाने की योजना विफल रही है और पिछले तीन साल में पानी को लेकर हुई हिंसा में राज्य में 112 लोगों की मौत हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा विधायक संजय सरावगी ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बिहार 2021 में पानी से संबंधित अपराधों के मामले में देश के राज्यों की सूची में सबसे ऊपर रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार 2021 में जल विवाद से संबंधित अपराधों को लेकर राज्यों की सूची में सबसे ऊपर रहा। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में देश में जल विवाद से संबंधित हत्या के 67 मामले हुए, जिनमें से 29 मामले बिहार में हुए। यह अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक संख्या है। राज्य में पिछले तीन साल में पानी से संबंधित हिंसा की घटनाओं में 112 लोगों की मौत हो गई।’’

Exit mobile version