Site icon Hindi Dynamite News

The Song of Scorpions: आखिरी बार इस फिल्म में नजर आयेंगे इरफान खान, रिलीज डेट आई सामने

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक इरफान खान की आखिरी फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कब रिलीज होगी इरफान की आखिरी फिल्म।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
The Song of Scorpions: आखिरी बार इस फिल्म में नजर आयेंगे इरफान खान, रिलीज डेट आई सामने

मुंबई: बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक इरफान खान भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी अदाकारी और फिल्मों को दर्शकों के बीच हमेशा याद किया जाएगा।

दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस साल 2021 में रिलीज होने जा रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के रिलीज होने का ऐलान किया है। 

साथ ही सोशल मीडिया पर मूवी के  मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'इरफान की आखिरी फिल्म…#TheSongOfScorpions…2021 में रिलीज होगी। इसे अनूप सिंह ने डायरोक्ट किया है। वहीं इसे पैनोरमा स्पॉटलाइटऔर 70mm टॉकीज द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

अगर इस मूवी के कहानी की बात करे तो फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस एक आदिवासी महिला नूरन पर बेस्ड है, जो बिच्छू का जहर उतारने का काम करती है। इस फिल्म में इरफान ने एक ऊंट के व्यापारी का किरदार निभाया है। 

Exit mobile version