कानपुर पहुंचे गुजरात लायंस के खिलाड़ी, पत्नी के साथ नज़र आए इरफान पठान

ग्रीनपार्क में 10 और 13 मई को होने वाले मैच के लिए गुजरात लायंस की टीम सोमवार को कानपुर पहुंची। टीम का शहर के लैंडमार्क होटल में जोरदार वेलकम किया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2017, 7:15 PM IST

कानपुर: 10 मई को गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच IPL का मुकाबला होने वाला है।  ग्रीन पार्क मैदान में होने वाले आईपीएल मैच के लिए गुजरात लायंस की टीम सोमवार को कानपुर पहुंच गयी है। होटल लैण्डमार्क में गुजरात लायंस टीम के सभी खिलाड़ियों को बुके भेंट कर परम्परागत ढंग से स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों को तिलक लगाकर रुद्राक्ष की माला पहनाई गई। टीम के प्लेयर इरफान खान के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी प्रवेश करते नजर आए। हालांकि गुजरात लायंस के कैप्टन सुरेश रैना टीम के साथ नजर नहीं आए।

ग्रीनपार्क में 10 और 13 मई को आईपीएल मैच होने हैं। 10 मई को गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला होगा जबकि 13 मई को गुजरात लायंस और हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा।
 

Published : 
  • 8 May 2017, 7:15 PM IST

No related posts found.