Site icon Hindi Dynamite News

IREO के प्रबंध निदेशक ललित गोयल की बढ़ी मुश्किलें, ED ने धन शोधन मामले में किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब निलंबित किये जा चुके एवं पंचकूला में पदस्थ रहे एक विशेष न्यायाधीश के कथित तौर पर रिश्वत लेने से जुड़े धन शोधन मामले में मंगलवार को रियल एस्टेट कंपनी आईआरईओ के मालिक व प्रबंध निदेशक ललित गोयल को गिरफ्तार किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IREO के प्रबंध निदेशक ललित गोयल की बढ़ी मुश्किलें, ED ने धन शोधन मामले में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब निलंबित किये जा चुके एवं पंचकूला में पदस्थ रहे एक विशेष न्यायाधीश के कथित तौर पर रिश्वत लेने से जुड़े धन शोधन मामले में मंगलवार को रियल एस्टेट कंपनी आईआरईओ के मालिक व प्रबंध निदेशक ललित गोयल को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत संघीय जांच एजेंसी ने कारोबारी को ग्रुरुग्राम से हिरासत में लिया।

ईडी द्वारा उनकी रिमांड मांगने के लिए उन्हें बुधवार को एक विशेष अदालत में पेश करने की संभावना है।

धन शोधन का यह मामला, पूर्व विशेष सीबीआई-ईडी न्यायाधीश सुधीर परमार, उनके भतीजे अजय परमार, और एक अन्य रियल्टी समूह एम3एम के प्रवर्तक रूप कुमार बंसल तथा अन्य के खिलाफ हरियाणा पुलिस के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने अप्रैल में एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

सुधीर परमार पंचकूला में पदस्थ थे। मामले में, एक महीने से भी कम समय में एजेंसी द्वारा की गई यह चौथी गिरफ्तारी है।

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो की प्राथमिकी के अनुसार, ईडी ने कहा कि इस बारे में विश्वसनीय सूचना मिली है कि परमार आरोपियों–रूप कुमार बंसल, उनके भाई बसंत बंसल और आईआरईओ के ललित गोयल– के खिलाफ उनकी अदालत में लंबित ईडी के आपराधिक मामलों और सीबीआई के अन्य लंबित मामलों में पक्षपात कर रहे हैं।

गोयल को ईडी ने धन शोधन के एक अन्य जांच के सिलसिले में 2021 में हिरासत में लिया था।

Exit mobile version