Site icon Hindi Dynamite News

इरेडा का चालू वित्त वर्ष में 4,350 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य, जानिये पूरा अपडेट

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरेडा ने चालू वित्त वर्ष के दौरान परिचालन से 4,350 करोड़ रुपये की आय हासिल करने का लक्ष्य रखा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इरेडा का चालू वित्त वर्ष में 4,350 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरेडा ने चालू वित्त वर्ष के दौरान परिचालन से 4,350 करोड़ रुपये की आय हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अगले वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन आय बढ़कर 5,220 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

इस संबंध में कंपनी ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ एक प्रदर्शन-आधारित सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस एमओयू के तहत सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के दिशानिर्देशों के अनुरूप रणनीतिक लक्ष्यों की रूपरेखा तैयार की गई है, जिन्हें इरेडा वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान हासिल करने का प्रयास करेगा।

बयान में कहा गया है, ''भारत सरकार ने 2023-24 के लिए 4,350 करोड़ रुपये और 2024-25 के लिए 5,220 करोड़ रुपये की परिचालन आय का लक्ष्य निर्धारित किया है। इरेडा ने पिछले वित्त वर्ष में 3,482 करोड़ रुपये की परिचालन आय दर्ज की थी।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार दास ने कहा, ''कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर ऋण वितरण में 272 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हासिल की और शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़ा।''

कंपनी ने गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में भी उल्लेखनीय कमी हासिल की है और 2023-24 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा घटकर 1.61 प्रतिशत रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.92 प्रतिशत था।

Exit mobile version