नई दिल्लीः IRCTC में ऑफर फॉर सेल के जरिए 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की सरकार योजना है।
आज से आईआरसीटीसी के शेयर सस्ते में लेने का मौका मिल सकता है। इसमें नॉन रिटेल इनवेस्टर यानी बड़े और संस्थागत निवेशक गुरुवार को जबकि रिटेल इनवेस्टर यानी छोटे आम निवेशक शुक्रवार को हिस्सा ले सकते हैं। केंद्र ने बताया कि आईआरसीटीसी के शेयरों की बिक्री स्टॉक एक्सचेंज की एक अलग विंडो के जरिये 10 और 11 दिसंबर 2020 को होगी।
सरकार ने इसका फ्लोर प्राइस 1367 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईआरसीटीसी कंपनी पर पूरी तरह से भारतीय रेलवे का अधिकार है, जिसके पास ट्रेनों में टूरिज्म, कैटरिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग और सीलबंद बोतल पानी बेचने के एक्सक्लूसिव राइट्स हैं।