Site icon Hindi Dynamite News

ईरान: हसन रूहानी फिर बने राष्ट्रपति

ईरान में शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए मतगणना हुई। राष्ट्रपति चुनाव में हसन रूहानी को जीत मिली।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ईरान: हसन रूहानी फिर बने राष्ट्रपति

तेहरानः ईरान में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में हसन रूहानी को बड़ी जीत मिली है। एक बार फिर रूहानी ईरान के राष्ट्रपति चुन गए हैं। शुक्रवार को ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुए थे। ईरान के सरकारी चैनल ने इस बात की जानकारी दी। रूहानी इससे पहले 2013 में चुनाव जीतकर 11वें राष्ट्रपति बने थे। 4 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें लगातार दूसरी बार इस पद के लिए चुना गया है।
 

हसन रूहानी, राष्ट्रपति, ईरान

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में TMC का पल्ला भारी, BJP रही नाकाम

रूहानी की खास बात
68 वर्षीय रूहानी बाहरी दुनिया के साथ ईरान के संबंध बढ़ाने के पक्षधर रहे हैं। साथ ही, कट्टरपंथी इस्लामिक कानूनों वाले ईरान में रूहानी व्यक्तिगत आजादी बढ़ाने के भी हिमायती रहे हैं। ईरान में उदारवादी और सुधार की मांग करने वाला धड़ा रूहानी का समर्थक माना जाता है। लोगों को उम्मीद है कि रूहानी के नेतृत्व में जनता की राजनैतिक हिस्सेदारी भी बढ़ेगी।

Exit mobile version