Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: जबरन वसूली में निलंबित हुए IPS अफसर सौरभ त्रिपाठी को मिली तैनाती, जानिये कहां हुई नियुक्ति

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सौरभ त्रिपाठी को राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) में पुलिस उपायुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: जबरन वसूली में निलंबित हुए IPS अफसर सौरभ त्रिपाठी को मिली तैनाती, जानिये कहां हुई नियुक्ति

मुंबई: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सौरभ त्रिपाठी को राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) में पुलिस उपायुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जबरन वसूली के एक मामले में निलंबन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें बहाल किया था।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के गृह विभाग ने एसआईडी में त्रिपाठी की नयी पदस्थापना के संबंध में आज एक आदेश जारी किया।

उन्होंने बताया कि त्रिपाठी को ‘आंगड़ियों’ (पारंपरिक कूरियर) से जुड़े जबरन वसूली के एक मामले में कथित संलिप्तता को लेकर निलंबित कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि निलंबन के एक साल से अधिक समय बाद जून में त्रिपाठी को पुलिस बल में बहाल किया गया।

उन्होंने बताया कि राज्य की निलंबन समीक्षा समिति ने त्रिपाठी का निलंबन हटाने का फैसला लिया।

गौरतलब है कि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी को मुंबई द्वितीय जोन के उपायुक्त के पद पर रहते हुए निलंबित कर दिया गया था। एक आंगड़िया ने पिछले साल फरवरी में एलटी मार्ग पुलिस थाने में त्रिपाठी तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ जबरन वसूली की शिकायत दर्ज करायी थी।

इसके बाद एलटी मार्ग पुलिस थाने के एक निरीक्षक, एक सहायक निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि त्रिपाठी को विभागीय जांच पूरी होने तक पिछले साल मार्च में निलंबित कर दिया गया था।

Exit mobile version