नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है। इस कड़ी में दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने भी टीम की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। टीम ने मुंबई के स्पिनर साईराज बहुतुले को टीम गेंदबाज़ी कोच बनाया है।
टीम से जुड़ने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़ना मेरे लिए काफी शानदार अनुभव है। मैं उस टीम से जुड़ने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूँ,जिसके मेंटर महान शेन वार्न है। मैं टीम के साथ अपना अनुभव बांटने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ।