Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2023: आखिर पंजाब किंग्स से क्यों हारी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन ने बताई ये बड़ी वजह

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि बीच के ओवरों में लय गड़बड़ाने से उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के हाथों पांच रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2023: आखिर पंजाब किंग्स से क्यों हारी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन ने बताई ये बड़ी वजह

गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि बीच के ओवरों में लय गड़बड़ाने से उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के हाथों पांच रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स की टीम 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर में सात विकेट पर 192 रन ही बना पाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सैमसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की थी। हमने पावर प्ले में अच्छा खेल दिखाया था। बीच के ओवरों में हमें कुछ बाउंड्री की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि यहां पर हमारी लय थोड़ा गड़बड़ा गई थी।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमने रन रेट बढ़ने के बावजूद आखिर में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को करीबी बना दिया। हमें जीत के लिए केवल एक छक्के की जरूरत थी।’’

इस बीच पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए 34 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली।

जाफर ने कहा‘‘ वह (प्रभसिमरन) शानदार खिलाड़ी है लेकिन आप कितने भी अच्छे खिलाड़ी हो आपको अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होती है ताकि वह अधिक बेफिक्र होकर खेल सके।’’

उन्होंने कहा,‘‘ वह अच्छा खिलाड़ी है और यह देखकर अच्छा लगा कि वह बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यह हमारे लिए अच्छा संकेत है क्योंकि हमारे पास जॉनी बेयरस्टो नहीं है। हमें शीर्ष क्रम में इस तरह के बल्लेबाज की जरूरत है और इसलिए मैं वास्तव में उसके प्रदर्शन से खुश हूं।’’

Exit mobile version