Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2023: आखिरी गेंद पर मिली विजय, जानिये किसे मिला इस दिलचस्प जीत का श्रेय

लखनऊ सुपरजाइंट्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत का श्रेय तेज गेंदबाज मार्क वुड के अंतिम ओवर को भी दिया जिससे मेजबान टीम को 212 रन पर रोकने में मदद मिली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2023: आखिरी गेंद पर मिली विजय, जानिये किसे मिला इस दिलचस्प जीत का श्रेय

बेंगलुरू: लखनऊ सुपरजाइंट्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत का श्रेय तेज गेंदबाज मार्क वुड के अंतिम ओवर को भी दिया जिससे मेजबान टीम को 212 रन पर रोकने में मदद मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वुड ने आरसीबी की पारी के अंतिम ओवर में केवल नौ रन दिए और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया। आखिर में उनका यह प्रयास महत्वपूर्ण साबित हुआ।

लखनऊ ने पावर प्ले में 23 रन के अंदर तीन विकेट गंवाने के बावजूद एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन ने केवल 19 गेंदों पर 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने केवल 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और आयुष बडोनी के साथ 84 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

पूरन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ निश्चित तौर पर यह बहुत अच्छी पिच थी। मार्क वुड का अंतिम ओवर शानदार था जिससे हम मैच में बने रहे। आज के प्रदर्शन से मैं वास्तव में हैरान नहीं हूं। यह अच्छी पिच थी और बाउंड्री छोटी थी।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि 220 से अधिक रन का लक्ष्य हम पर मनोवैज्ञानिक तौर पर अतिरिक्त दबाव डालता लेकिन 213 रन के लक्ष्य के सामने हमें लगा कि इसे हासिल किया जा सकता है। ’’

पूरन ने शुरू में विकेट लेने के लिए आरसीबी के गेंदबाजों वायने पार्नेल और मोहम्मद सिराज को श्रेय दिया लेकिन साथ ही कहा कि आईपीएल में प्रत्येक टीम के पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं और एक या दो अच्छी साझेदारी मैच का पासा पलट सकती है।

उन्होंने कहा,‘‘ निश्चित तौर पर श्रेय आरसीबी के गेंदबाजों पार्नेल और सिराज को जाता है लेकिन यह क्रिकेट का खेल है। प्रत्येक टीम के पास लंबा बल्लेबाजी क्रम है। केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के बीच साझेदारी से हमने वापसी की। विशेषकर स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी की। इससे हमने जरूरी लय हासिल की।’’

 

Exit mobile version