Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2022: आईपीएल में बड़ा उलटफेर, एमएस धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी, जानिये किसको सौंपी गई कमान

आईपीएल 2022 शूरु होने से पहले इसमें बड़ा उलटफेर सामने आया है। दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अब किसको सौंपी गई कमान।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2022: आईपीएल में बड़ा उलटफेर, एमएस धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी, जानिये किसको सौंपी गई कमान

नई दिल्ली: आइपीएल 2022 शुरू होने से ठीक  पहले इसमें बड़ा उलटफेर सामने आया है। सबसे सफल कप्तानों में शुमार दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की कप्तानी छोड़ दी। धौनी ने टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अगले कप्तान के तौर पर रवींद्र जडेजा को कप्तान के रूप में टीम की कमान सौंपने की घोषणा की है। धौनी ने अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया है। 

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से इस्तीफा देने का साथ ही  धोनी की कप्तानी के एक युग का अंत हो गया। धौनी ने 40 साल की उम्र में इस टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार इस सीजन के लिए रवींद्र जडेजा को रिटेन किया था। एम एस धौनी ने सीएसके टीम की भविष्य को देखते हुए रवींद्र जडेजा को कमान सौंपने का फैसला किया। जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

यह बड़ा फेरबदल टूर्नामेंट के आगाज से ठीक दो दिन पहले ही लिया गया है। आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होगा। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम इस बार अपना खिताब बचाने और 5वां टाइटल जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Exit mobile version