मुंबई के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज़ हुआ बाहर

पहले ही स्टार खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही हैदराबाद टीम के लिए मुंबई के खिलाफ मैच से पहले एक बुरी खबर आई हैं। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2018, 6:53 PM IST

नई दिल्ली:आईपीएल में मंगलवार को मुंबई का सामना हैदराबाद से होना है। इस मैच से पहले हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए है। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने दी।  

भुवी को लेकर बात करते हुए टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि भुवी के कमर में हल्की चोट थी, इसलिए उन्हें आऱाम की सलाह दी गई थी और वो टीम के साथ मुंबई भी नहीं आए हैं। वो मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा हमें उम्मीद है कि पिछले मैच में बाहर बैठने वाले शिखर धवन भी इस मैच में वापसी करेंगे।

आप को बता दे कि भुवी से पहले धवन भी चोट की वजह से दो मैचों से बाहर हो गए थे। वही हैदराबाद ने अपने खेले 5 मैचों में से एक 3 मैचों में जीत हासिल की हैं।  
 

Published : 
  • 24 April 2018, 6:53 PM IST

No related posts found.