Site icon Hindi Dynamite News

आईओसी पीईटी बोतलों को करेगी रिसाइकिल, बनाएगी पर्यावरण अनुकूल वर्दी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) हर साल दो करोड़ बेकार मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक और अन्य पीईटी बोतलों का पुनर्चक्रण (रिसाइकिल) कर उनसे पेट्रोल पंप एवं एलपीजी एजेंसी पर तैनात अपने कर्मचारियों के लिए पर्यावरण-अनुकूल वर्दी बनाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईओसी पीईटी बोतलों को करेगी रिसाइकिल, बनाएगी पर्यावरण अनुकूल वर्दी

नयी दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) हर साल दो करोड़ बेकार मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक और अन्य पीईटी बोतलों का पुनर्चक्रण (रिसाइकिल) कर उनसे पेट्रोल पंप एवं एलपीजी एजेंसी पर तैनात अपने कर्मचारियों के लिए पर्यावरण-अनुकूल वर्दी बनाएगी।

आईओसी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने 'अनबॉटल्ड- टुवार्ड्स ए ग्रीनर फ्यूचर' समारोह में कंपनी के लगभग तीन लाख ईंधन स्टेशन परिचारकों और एलपीजी गैस वितरण कर्मियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई एक विशेष 'टिकाऊ और हरित' वर्दी पेश की।(भाषा)

Exit mobile version