Site icon Hindi Dynamite News

INX मीडिया केस: 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए पीटर मुखर्जी

आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को 13 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
INX मीडिया केस: 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए पीटर मुखर्जी

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को 13 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीटर मुखर्जी को आज मुंबई जेल ले जाया जा रहा है। अगली तारीख पर पीटर मुखर्जी को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मुंबई जेल से पेश किया जाएगा। 

बता दें कि इससे पहले 26 मार्च को सीबीआई ने आदालत से पीटर मुखर्जी की हिरासत को पांच दिन बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद आज सीबीआई ने पीटर मुखर्जी को कोर्ट में पेश किया इस मामले में पीटर की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी व कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी आरोपी हैं। 23 मार्च को दिल्‍ली हाई कोर्ट ने 10 लाख रुपये के निजी मुचलके पर कार्ति की जमानत दे दी थी। 

Exit mobile version