फेड की ब्याज दर बढ़ोतरी से निवेशक निराश, जानिये सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में लगातार चौथी बार 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने से वैश्विक बाजार में आई गिरावट पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2022, 5:42 PM IST

मुंबई: अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में लगातार चौथी बार 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने से वैश्विक बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर आईटी, यूटिलिटीज, ऑटो, पावर और टेक समेत नौ समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में आज सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.68 अंक फिसलकर 60836.41 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 30.15 अंक उतरकर 18052.70 अंक पर रहा। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.22 प्रतिशत चढ़कर 25,646.28 अंक और स्मॉलकैप 0.11 प्रतिशत बढ़कर 28,988.29 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3584 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1780 में तेजी जबकि 1671 में गिरावट रही वहीं 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसी तरह एनएसई में 25 कंपनियां लाल जबकि 24 हरे निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने आसमान छूती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दर में लगातार चौथी बार 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। हालांकि उसने महंगाई को काबू में करने के लिए जारी आक्रामक रुख के अंतिम चरण में पहुंचने का संकेत भी दिया है।

इससे वैश्विक बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31, जर्मनी का डैक्स 0.67, जापान का निक्केई 0.06, हांगकांग का हैंगसेंग 3.08 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत टूट गया।इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा और बीएसई के नौ समूह गिर गए।

इस दौरान कमोडिटीज 0.06, सीडी 0.25, आईटी 1.13, यूटिलिटीज 1.26, ऑटो 0.46, धातु 0.06, तेल एवं गैस 0.05, पावर 1.18 और टेक समूह के शेयर 0.80 प्रतिशत टूटे।(वार्ता)

Published : 
  • 3 November 2022, 5:42 PM IST

No related posts found.