Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने लिया योग में हिस्सा..

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में योग दिवस के मौके पर महिलाओं और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने लिया योग में हिस्सा..

कानपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम में सबने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ऐसे में घर की नींव रखने वाली महिलाएं कैसे पीछे रह सकती हैं। ग्रीनपार्क में आयोजित योग कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही। अपने रोजमर्रा की जिंदगी से वक्त निकाल कर महिलाओं ने योग किया।

योग करते स्कूली बच्चे

ग्रीनपार्क में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोग सुबह 5 बजे से ही जुटने लगे। लोगों में योग दिवस को लेकर गज़ब का उत्साह देखने को मिला। जिला प्रशाशन की ओर से आयोजित योगा शिविर में शामिल होने के लिए जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को बधाई दी।

साथ में योग करते बच्चे-बड़े

इस योग शिविर में शहर के आलाधिकारियों के साथ-साथ हर वर्ग के लोग शामिल हुए और योग किया। शिविर में करीब हज़ारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।

Exit mobile version