कनॉट प्लेस पर NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने किया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कनॉट प्लेस पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद, दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने योग किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2017, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों ने आज तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभिन्न पार्कों और सार्वजनिक जगहों पर योग किया। योग दिवस पर लोगों ने उत्साह और ऊर्जा के साथ योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हालांकि योग करने वालों के लिए सुबह की बारिश थोड़ी परेशानी का सबब बनी लेकिन फिर भी लोगों ने उत्साह के साथ योग किया।

योग करते सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के कनॉट प्लेस में आयोजित योग कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद, दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने योग किया। साथ ही खेल मंत्री विजय गोयल भी शामिल रहे।

हजारों की संख्या में लोगों ने किया योग

इस दौरान कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में वाहनों की आवाजाही बंद रही। साथ ही पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आए।

योग करते लोग

दिल्ली के इस योग कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। योग दिवस का उत्साह इस कदर था कि बच्चे-बूढ़ों ने भी योग किया।

Published : 
  • 21 June 2017, 12:46 PM IST

No related posts found.