Site icon Hindi Dynamite News

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार से सम्माानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार से सम्माानित

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।

प्रदेश के खेल विभाग द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सेन सहित राष्ट्रीय स्तर के 168 पदक विजेता खिलाड़ियों एवं 42 प्रशिक्षकों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय एंव अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर और पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

धामी ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने 'मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना' का जिक्र किया जिसके तहत प्रत्येक जिले के आठ से 14 साल के 150 बालक और 150 बालिकाओं अर्थात प्रदेश के कुल 3900 उभरते खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को भी पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है जबकि नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों के क्षेत्र में भी भारत का मान सम्मान बढ़ रहा है और देश में खेल प्रतिभाओं को हर स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब हम अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं और उस पर आगे बढ़ते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए हर क्षेत्र में सबको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को कुल 2.08 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई।

Exit mobile version