Site icon Hindi Dynamite News

पुरी में रथ यात्रा के दौरान भीषण गर्मी के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिये ये खास इंतजाम करने के निर्देश

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों को पुरी में रथ यात्रा के दौरान गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पुरी में रथ यात्रा के दौरान भीषण गर्मी के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिये ये खास इंतजाम करने के निर्देश

भुवनेश्वर:ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों को पुरी में रथ यात्रा के दौरान गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मंगलवार को डिजिटल माध्यम से रथ यात्रा समन्वय समिति की एक बैठक में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उत्सव से लौटने पर श्रद्धालु अच्छा महसूस करें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पटनायक ने बैठक में कहा, ‘‘हमें देशभर से और विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष ध्यान देना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अच्छा अनुभव लेकर जाएं।’’

उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ ओडिशा की सबसे बड़ी पहचान हैं और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी रस्में उचित समय पर हों, ताकि 20 जून से शुरू हो रहा उत्सव सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

पटनायक ने 12वीं सदी के तीर्थस्थल के सेवकों सहित सभी से उत्सव को सुचारू रूप से आयोजित करने में सहयोग देने की अपील की।

Exit mobile version