महराजगंज: आज जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना अचानक पीड़ित बन कर अचानक थाने पहुंचे और एक दारोगा पर कार्यवाही कर दिए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आज एसपी सोमेंद्र मीना पुरन्दरपुर थाने पर पहुंचे सादे ड्रेस में खुद फरियादी बन कर और थाने के सामने खड़े लोगों के बीच पहुंच कर शिकायत बयां करने लगे और लोगों ने एसपी को आम आदमी समझ थाने में मौजूद दरोगा से मिलावाया।
सादे वर्दी में बैठे दरोगा ने एसपी सोमेंद्र मीना की फरियाद भी बकायदा सुना। इस दौरान सादे वर्दी में जन सुनवाई करते दारोगा रोशन कन्नौजिया को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी के इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

