Site icon Hindi Dynamite News

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी कंपनी को एनएलसी इंडिया से मिला बड़ा ऑर्डर, जानिये पूरी डील

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की अनुषंगी कंपनी आई-फॉक्स विंडटेक्निक को तमिलनाडु में 51 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के संचालन और रखरखाव का एनएलसी इंडिया से ऑर्डर मिला है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी कंपनी को एनएलसी इंडिया से मिला बड़ा ऑर्डर, जानिये पूरी डील

नयी दिल्ली: आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की अनुषंगी कंपनी आई-फॉक्स विंडटेक्निक को तमिलनाडु में 51 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के संचालन और रखरखाव का एनएलसी इंडिया से ऑर्डर मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (आईजीईएसएल) एक अग्रणी पवन ऊर्जा संचालन व रखरखाव (ओ एंड एम) सेवा प्रदाता है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अनुबंध पांच साल का है, जिससे करीब 40 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। इसमें बिजली निकासी प्रणाली सहित संचालन व रखरखाव शामिल है।

आईजीईएसएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस. के. मथु सुधाना ने कहा कि यह अनुंबंध मिलना आईजीईएसएल और हमारी अनुषंगी कंपनी आई-फॉक्स विंडटेक्निक के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Exit mobile version