चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रमुख अजय सिंह चौटाला ने रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) पर हमला करते हुए कहा कि अपने पूरे इतिहास में कांग्रेस का विरोध करने वाली पार्टी अब ‘‘उसकी गोद में बैठने के लिए तैयार है।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इनेलो का नेतृत्व अजय सिंह चौटाला के पिता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला कर रहे हैं तथा वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला उनके छोटे भाई हैं।
अजय सिंह चौटाला अपने छोटे भाई के हाल में दिए उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे कि वह 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की जयंती के मौके पर कैथल में पार्टी की एक रैली के लिए कांग्रेस को आमंत्रण भेजेंगे।

